नई दिल्ली      हमारे देश मैं क्रिकेट के करोड़ों फैन है  उन्हें क्रिकेट देखना इतना पसंद है कि बीसीसीआई ने इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत कर दी जो कि देश के विभिन्न राज्यों की टीम के साथ खेला जाता है आईपीएल की शुरुआत 18 अप्रैल 2008 को हुई थी इस लीग में दुनिया के मशहूर खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं जो इस टूर्नामेंट को दुनिया का सबसे अच्छा क्रिकेट टूर्नामेंट बनाता है। हम बात करते हैं इस टूर्नामेंट के हर सीजन के टॉप स्कोरर के बारे में।
ब्रैंडन मैकुलम (2008)

आईपीएल का पहला मैच कोलकाता और बेंगलुरु के बीच खेला गया। इस मैच में कोलकाता के बेस्टमैन ब्रैंडन मैकुलम ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 73 बॉल में 158 रन नाबाद बनाये। जिसमें उन्होंने 10 चौके और 13 छक्के लगाएं इन्होंने यह पारी आईपीएल के पहले ही मैच में खेली थी। और यह आईपीएल(2008) बल्लेबाज के द्वारा लगाया गया सर्वोच्च स्कोर भी हैं। 
 
मनीष पांडे (2009)

मनीष पांडे आईपीएल इतिहास में शतक ठोकने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं ।उन्होंने बंगलौर की और से खेलते हुए डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ 73 गेंदों में 114 रन बनाए,10 चौके और 4 छक्के भी लगाये।यह स्कोर आईपीएल (2009 )मैं बेस्टमैन द्वारा लगाया गया सर्वोच्च स्कोर था ।

मुरली विजय (2010)

मुरली विजय ने आईपीएल के तीसरे सीजन में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल (2010) में 56 गेंदों में 127 रन बनाये थे। उन्होंने 8 चौके और 11 छक्के  भी लगाये थे। जो उस सीजन का बेस्टमैन द्वारा लगाया गया सर्वोच्च स्कोर था।

पॉल वल्थाटी (2011)

पॉल वल्थाटी ने आईपीएल 2011 में पंजाब की और खेलते हुए चेन्नई के खिलाफ 63 गेंदों में नाबाद 120 रन बनाये हैं।  इस दौरान उन्होंने 19 चौके और 2 छक्के भी लगाये थे जो आईपीएल (2011)बेस्टमैन द्वारा लगाया गया सर्वोच्च स्कोर भी है।

क्रिस गेल (2012)

विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने आईपीएल 2012 में बंगलौर की और से खेलते हुए डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ 62 गेंदों पर नाबाद 128 रन बनाये थे उन्होंने 7 चौके और 13 छक्के भी लगाये थे जो उस सीजन (2012) का बेस्टमैन द्वारा लगाया गया सर्वोच्च स्कोर भी है।

क्रिस गेल (2013)

आईपीएल 2013 में क्रिस गेल ने आईपीएल इतिहास का  बेस्टमैन द्वारा लगाया गया सर्वोच्च स्कोर,उन्होंने पुणे के खिलाफ 23 अप्रैल 2013 को 66 गेंदों नाबाद 175 रन बनाये थे इस पारी में उन्होंने 13 चौके और 17 गगनचुंबी  छक्के लगाये हैं 

वीरेन्द्र सहवाग (2014)

पंजाब की और से खेलते हुए आईपीएल 2014 में वीरेन्द्र सहवाग ने चेन्नई के खिलाफ 58 गेंदों में 12 चौके और 8 छक्के की मदद से 122 रन बनाए थे जो आईपीएल (2014) का बेस्टमैन द्वारा लगाया गया सर्वोच्च स्कोर भी है।

एबी डिविलियर्स (2015) 

एबी डिविलियर्स ने आईपीएल 2015 मैं बंगलौर की और से खेलते हुए मुंबई के खिलाफ 59 गेंदों पर नाबाद 133 रन बनाए थे इस उन्होंने 19 चौके और महज 4 छक्के लगाये थे लेकिन यह स्कोर आईपीएल (2015) बेस्टमैन द्वारा लगाया गया सर्वोच्च स्कोर भी है।

एबी डिविलियर्स (2016)

आईपीएल 2016 में गुजरात के खिलाफ एबी डिविलियर्स ने 52 गेंदों पर नाबाद 129 रन बनाए थे उन्होंने इस दौरान 10 चौके और 12 छक्के लगाये थे जो आईपीएल (2016)का बेस्टमैन द्वारा लगाया गया सर्वोच्च स्कोर भी है।

डेविड वार्नर (2017)

हैदराबाद कि और से खेलते हुए डेविड वार्नर ने आईपीएल 2017 में कोलकाता में 59 गेंदों में 126 रन बनाये थे 10 चौके और 8 छक्के भी लगाये थे जो आईपीएल (2017) में बेस्टमैन द्वारा लगाया गया सर्वोच्च स्कोर भी है।

रिषभ पंत (2018)

विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत ने आईपीएल 2018 में हैदराबाद के सामने 63 गेंदों में नाबाद 128 रन बनाए थे। उन्होंने 15 चौके और 7 छक्के भी लगाये थे आईपीएल (2018) में बेस्टमैन द्वारा लगाया गया सर्वोच्च स्कोर भी है।

जॉनी बेयरसटो (2019)

हैदराबाद की और से खेलते हुए जॉनी बेयरसटो ने आईपीएल 2019 में बंगलौर के खिलाफ 56 गेंदों में 114 रन बनाए हैं उन्होंने 12 चौके और 7 छक्के भी लगाये थे। जो (2019) सीजन का 
बेस्टमैन द्वारा लगाया गया सर्वोच्च स्कोर भी है।

केएल राहुल (2020)

आईपीएल 2020 में केएल राहुल ने बंगलौर के सामने 69 गेंदों में नाबाद 132 रन बनाए थे जिसमें उन्होंने 14 चौके और 7 छक्के भी लगाये थे जो आईपीएल (2020) का बेस्टमैन द्वारा लगाया गया सर्वोच्च स्कोर भी है।

जोस बटलर (2021)

जोस बटलर आईपीएल 2021 का पहला हाफ ही खेल सके। पहले हाफ में ही जोस बटलर ने हैदराबाद के खिलाफ 64 गेंदों मे 124 रनों की पारी खेली थी  उन्होंने 11 चौके और 8 छक्के भी लगाये थे जो आईपीएल (2021) में बेस्टमैन द्वारा लगाया गया सर्वोच्च स्कोर भी है।