आईपीएल जब से शुरू हुआ है तब से क्रिकेट देखने वाले लोगों में इजाफा हुआ है। क्योंकि आईपीएल में हर गेंद पर रोमांचक होता है। तथा बेस्टमैन द्वारा लगाये गये लंबे छक्के जो दर्शकों को काफी पसंद आते हैं। जो आईपीएल को सबसे सफल लीग बनता है।  बीसीसीआई द्वारा 2008 को आईपीएल की शुरुआत हुई हैं इसमें लीग में कई खिलाड़ियों ने अपना जलवा बिखेरा तो कई खिलाड़ियों  ने इस लीग में धूम मचाया हैं। हम बात करते हैं उन 5 खिलाड़ियों की जिन्होंने आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के मारे हैं। 







5 किरोन पोलार्ड 

वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर किरोन पोलार्ड दुनिया के विस्फोट बल्लेबाजों में से एक है  जब वह फॉर्म में होते हैं तो अपने दम पर ही मैच पलटने  का माद्दा रखते हैं।  आईपीएल इतिहास मैं किरोन पोलार्ड ने 178 मैचों की 160 पारियों में  214 छक्के लगाये हैं जो इन्हें आईपीएल इतिहास के सबसे ज्यादा छक्के के मामलों में 5 स्थान पर रखता है। 

4 एमएस धोनी 

भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल के शुरुआती दौर से ही आईपीएल का हिस्सा रहे है धोनी आईपीएल के सफल कप्तान भी हैं बात करे तो धोनी ने आईपीएल इतिहास में 220 मैचों की 193 पारियों में 219 छक्के लगाये हैं।

3 रोहित शर्मा 

मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा भी आईपीएल के शुरुआती दौर का हिस्सा रहे हैं वह पहले डेक्कन चार्जर्स की और खेलते थे। डेक्कन चार्जर्स की और से खेलते हुए रोहित शर्मा ने हैट्रिक भी ली थी। आईपीएल इतिहास में रोहित शर्मा ने 213 मैचों की 208 पारियों में 227 छक्के लगाये हैं। तथा वह आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तान हैं। 

2 एबी डिविलियर्स 

साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स आईपीएल के पसंदीदा खिलाड़ियों में से एक है  भारत के क्रिकेट प्रेमी उनके दिवाने है उनके लगाये गये शॉर्ट देखने लायक होते हैं बात करे तो एबी डिविलियर्स ने आईपीएल इतिहास में 184 मैचों की 170 पारियों में 251 छक्के लगाये हैं 


1 क्रिस गेल 

यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर क्रिस गेल दुनिया के सभी क्रिकेट प्रेमियों के पसन्दीदा खिलाड़ी हैं उनके द्वारा लगाये गये लंबे छक्के आउट ऑफ ग्राउंड ही होते हैं बात करे तो आईपीएल में क्रिस गेल 142 मैचों की 141 पारियों में 357 लगाये हैं जो आईपीएल इतिहास अभी तक किसी भी खिलाड़ी ने नहीं मारे हैं ।जो इन्हें आईपीएल इतिहास में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने के मामले में  पहले स्थान पर रखता है