नई दिल्ली    आईपीएल की फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर की टीम आईपीएल में अब तक खिताब जीत नहीं पाई। बंगलौर की टीम ने कई बड़े खिलाड़ी को अपनी टीम में जोड़ा। चाहे वह क्रिस गेल हो एबी डिविलियर्स हो चाहे वह ब्रैंडन मैकुलम हो या डेल स्टेन हो। हर बड़े खिलाड़ी को बंगलौर ने अपनी टीम में जोड़ा है। लेकिन कोई भी इस टीम को फाइनल नही जीता सका। टीम फाइनल में तो कई बार पहुची लेकिन जीत नहीं सकी। विराट कोहली ने लंबे समय तक बंगलौर की कप्तानी की लेकिन अब वह बंगलौर की टीम की कप्तानी छोड़ दी है। अब बंगलौर के सामने कई चुनौतीया हैं। जिसमें टीम को एक नया कप्तान भी चुनना हैं और आईपीएल मेगा ऑक्शन मे ऐसे खिलाड़ियों को वापस लाना चाहेगी जिन्होंने आईपीएल 2021 मे शानदार प्रदर्शन किया था। जिसमें से सबसे बड़ा नाम हर्शल पटेल का हैं ऐसे में उन 2 खिलाड़ियों को अपनी टीम में हर हाल में वापसी लाना चाहेगी  बंगलौर। 


हर्शल पटेल

हर्शल पटेल एक नाम जिसने आईपीएल 2021 में सबसे ज़्यादा सुर्खियों बटोरी। उन्होंने आईपीएल 2021 में बंगलौर की और से खेलते हुए ऐसा तहलका मचाया की वह उस सीजन के सबसे अच्छे गेंदबाज बन गये। हर्शल पटेल ने आईपीएल 2021 में 15 मैचों में 32 विकेट लेकर पर्पल कैप हासिल की। और मुंबई के खिलाफ हैट्रिक भी ली थी।लेकिन उन्हे Rcb की टीम ने रिटेन नहीं किया। इसके पीछे की क्या वज़ह हैं  अब यह तो ऑक्शन में ही पता चलेगी। लेकिन ऐसी उम्मीद है कि Rcb की टीम हर्शल पटेल को हर हालत में अपनी टीम में शामिल करना चाहेगी।  हर्शल पटेल को आईपीएल 2021 में शानदार प्रदर्शन का ईनाम भारतीय टीम में सलेक्ट होकर मिला। हर्शल पटेल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 टी20 मुकाबले खेल ने का मौका मिला वाह भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन कर दिखाया। हर्शल पटेल नीलामी में बड़े खिलाड़ी बनकर आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में उतरेंगे। अब देखना होगा कि बंगलौर उन्हें खरीदने के लिए कितना जोर लगा सकती है। 

यूज़वेंद्र चहल

 आईपीएल में बंगलौर  की टीम के सबसे प्रमुख स्पिनर यूज़वेंद्र चहल को बंगलौर द्वारा रिटेन नहीं किया गया है।इसके पीछे की यह वज़ह हो सकती है कि बंगलौर की टीम यूज़वेंद्र चहल को रिटेन ना कर के अपने पर्स बढ़ाना चाहती हैं। और मेगा ऑक्शन मैं यूज़वेंद्र चहल को अपनी टीम में शामिल कर सकती है इसकी उम्मीद भी बहुत ज्यादा है क्योंकि यूज़वेंद्र चहल लंबे समय से Rcb टीम  के लिये खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया है और विराट कोहली जानते हैं कि यूज़वेंद्र चहल उनकी टीम का कितना महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं हालांकि आईपीएल रिटेनशन प्रक्रिया में रिटेन नही होने के बाद भी यूज़वेंद्र चहल यह ईच्छा जताई थी अगर मेगा ऑक्शन में वापस बंगलौर की टीम में नहीं खरीदे जाते हैं। चेन्नई सुपर किंग्स टीम की तरफ से खेलने की उनकी इच्छा हैं लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स की फ्रेंचाइजी उन्हें ख़रीदना चाहेगी। फ़िलहाल तो उम्मीद यह लग रहीं हैं कि यूज़वेंद्र चहल को बंगलौर की टीम वापस अपनी टीम में शामिल करना चाहेगी।